Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2015

चुपके चुपके

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है तुझ से मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा और तेरा दांतों में वो उंगली दबाना याद है चुपके चुपके रात दिन ... चोरी - चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह मुद्दतें गुजरीं पर अब तक वो ठिकाना याद है चुपके चुपके रात दिन ... खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छुपाना याद है चुपके चुपके रात दिन ... तुझ को जब तनहा कभी पाना तो अज राह - ऐ - लिहाज़ हाल - ऐ - दिल बातों ही बातों में जताना याद है चुपके चुपके रात दिन ... आ गया गर वस्ल की शब् भी कहीं ज़िक्र - ए - फिराक वो तेरा रो - रो के भी मुझको रुलाना याद है चुपके चुपके रात दिन ... दोपहर की धुप में मेरे बुलाने के लिए वो तेरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है चुपके चुपके रात दिन ... गैर की नज़रों से बचकर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ वो तेरा चोरी छिपे रातों को आना य
disawar satta king